नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चयन के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनावाल, आयुष मंत्री, दुष्यंत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव बीजेपी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम या कल पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रायपुर में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी और मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। बैठक के लिए सभी विधायकों को बुलावा भेज दिया गया है। 14 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है इसलिए कोशिश की जा रही है कि इससे पहले तीनों राज्यों में सरकार का गठन हो जाए।

राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के नाम का ऐलान किया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

Previous articleलोकसभा सदस्यता से रेणुका का इस्तीफा, जेपी नड्डा से मिलीं 
Next articleभाजपा ने मुख्यमंत्रियों के नाम तय करने पर्यवक्षक किए नियुक्त , विधायक  राजधानी बुलाए गए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here