सुकमा। सुकमा-बीजापुर सीमा पर हाल ही में  नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए हैं। घटना उस समय की है जब एक संयुक्त सुरक्षा दल तेकलगुडेम गांव के पास तलाशी अभियान चला रहा था। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार तीन जवानों को गोली लगी और 14 जवानों को चोटें आईं। जिसके बाद इन सभी को जंगल से तुरंत निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और नक्‍सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुकमा के टेकलगुडेम गांव में आज ही एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। कैंप स्थापित करने के बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, कोबरा बटालियन और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान इलाके में कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्‍त पर निकले थे. उसी दौरान नक्‍सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, नक्‍सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद नक्‍सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. हालांकि मुठभेड़ के दौरान तीन जवान शहीद हो गए और 14 घायल हुए हैं। घायल जवानों का सिलगेर कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।

टेकलगुडे़म में शहीद हुए थे 23 जवान 

उल्लेखनीय है कि साल 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए थे।  

Previous articleभाजपा नेता की हत्या के मामले में कोर्ट ने 15 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा
Next article14 साल की पहाड़ी कोरवा लड़की की फांसी पर लटकती मिली लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here