कट्टाधारी तीन लुटेरों ने की वारदात, बाइक से झारखंड भाग निकले
रामानुजगंज। 5 crore looted from jewelry shop: छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती शहर रामानुजगंज के नगरपालिका चौक स्थित ज्वेलरी दुकान राजेश ज्वैलर्स से आज दिनदहाड़े तीन बदमाश 5 करोड़ रुपए का सोना लूटकर फरार हो गए। ज्वेलरी शॉप में घुसते ही संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया और गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोने के जेवर लूट लिए। वारदात के बाद लुटेरे बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले।

5 crore looted from jewelry shop: पुलिस के मुताबिक दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान में अंदर घुसते ही उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। इनमे से एक बदमाश ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर कई बार हमला किया और भय दिखाकर दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने दुकान के पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

5 crore looted from jewelry shop: लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। घटनास्थल से झारखण्ड की सीमा महज एक किलोमीटर पर है।

Previous articleSensitivity of Home Minister: घायलों को देख  गृहमंत्री विजय शर्मा ने रुकवाया काफिला, घायलों को अस्पताल  पहुंचाया
Next articleTorch Rally of Federation: कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने निकली मशाल रैली, मांगें पूरी नहीं हुईं तो बेमुद्दत हड़ताल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here