भानुप्रतापपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा की भानुप्रतापपुर सीट के उपचुनाव के लिए पहला नामांकन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से दाखिल किया गया है। आज ही कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन दाखिले के लिए 2 दिन बचे हैं और आजकल में सभी प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है।
भानुप्रतापपुर सीट से विधायक एवं राज्य विधानसभा में उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। इस उपचुनाव में उनकी पत्नी सावित्री मंडावी कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हो सकती हैं। उन्होंने आज नामांकन पत्र भी खरीद लिया। बस उनके नाम का ऐलान होना बाकी है। भारतीय जनता पार्टी में अपने 5 संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है। पार्टी प्रत्याशी के रूप में किसी एक नाम का फैसला केंद्रीय समिति को करना है। इस सीट से पहला नामांकन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घनश्याम जुरी ने आज दाखिल कर दिया। आज नामांकन पत्र खरीदने वालों की भारी भीड़ थी। सर्व आदिवासी समाज भी उपचुनाव में अपनी ताकत आजमाने उतर सकता है। समाज से 35 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। उपचुनाव में उम्मीदवारों के बीच मुकाबले की क्या स्थिति बनती है, नाम वापसी की तिथि निकलने के बाद ही साफ होगी।

Previous articleआरबीआई ने 9 बैंकों पर लगाया लाखों का जुर्माना, अम्बिकापुर का रेणुका नागरिक सहकारी बैंक भी शामिल
Next articleभानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम भाजपा प्रत्याशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here