बिलासपुर । राज्य सहकारी संघ एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक , बिलासपुर एवं जिला सहकारी संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के चौथे दिवस के कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियों में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर,
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,
राज्य सहकारी संघ संचालक सदस्य अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, श्रीमती शोभा चाहिल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर , बैंक के नोडल अधिकारी आशीष दुबे, जिला संघ बिलासपुर के प्राधिकृत अधिकारी एच एन पुरैना थे। कार्यक्रम में सहकारी प्रतिनिधि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व राज्य सहकारी संघ के अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।