बिलासपुर । मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत जैतपुर मे बीज ग्राम योजना के अंतर्गत 10 एकड़ के लिए मटर और टरफ़ा योजना के अंतर्गत 12.50 एकड़ के लिए मूंग का वितरण  राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा किया गया। किसानों के हक में जिस तरह मुख्यमंत्री फैसला ले रहे हैं उसके के लिए किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सुभाष टंडन ,सुखराम जांगड़े ,सरपंच प्रतिनिधि कृषक धनश्याम दास, दिलीप कुमार ,चित्रकांत, यादराम ,शिवा धृतलहारे, रामरत्न बालकृष्ण, ब्रिज, रामचरण ,मनोज ,लक्ष्मीप्रसाद आदि कृषको को 
बीज वितरण किया गया।


		
	







