कोरबा । कोरबा की युति तनु पुरे की हत्या के आरोपी उसके व्यवसायी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल उड़ीसा के बलांगीर के जंगल में युवती की अधजली लाश मिली थी। उड़ी
ओडिशा पुलिस ने आज आरोपी को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया। वह कोलकाता भागने की फिराक में था। उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। पुलिस को शव पर तीन गोलियों के निशान मिले हैं।
रायपुर के एक्सिस बैंक की एक शाखा में काम करने वाली कोरबा निवासी तनु कुर्रे 21 नवंबर से गायब थी। पता नहीं चलने पर परिजनों ने रायपुर के मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ओडिशा पुलिस ने बलांगीर के जंगल में युवती की लाश मिलने की खबर मोवा पुलिस को दी थी। आज उसकी हत्या के आरोपी उसके व्यवसाई दोस्त सचिन अग्रवाल को समलेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया गया। वह कोलकाता भागने की फिराक में था।

तीसरी वर्क सैफरन पसंद नहीं था

, 3 गोलियां मारकर हत्या

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैंक कर्मी तनु कुर्रे और सचिन अग्रवाल में पिछले कुछ समय से दोस्ती थी। तनु कुर्रे से मिलने उसका रायपुर आना जाना होता रहता था। एक तीसरे बिलासपुर निवासी युवक का तनु कर्रे से फोन पर संपर्क सचिन को पसंद नहीं था। पुलिस के अनुसार इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और शादी का झांसा देकर सचिन तनु कुर्रे को बलांगीर ले गया। वहां भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और सचिन ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। लाश की पहचान ना हो इसलिए उसने बलांगीर के जंगल में ले जाकर जलाने का प्रयास किया। हत्या के आरोपी सचिन को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए रायपुर की मोवा पुलिस बलांगीर के लिए रवाना हो गई है।

Previous articleघरेलू श्रेणी के 3.42 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सुरक्षा निधि के भुगतान में राहत
Next articleशराब दुकान हटाने अपनी चिता बनाकर लेटे अनशनकारी पर हमला , एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here