बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदारों पर हो कड़ी कार्रवाई
अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के गृह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल होना अत्यंत दुर्भाग्य जनक है। आज भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती अरुणा सिंह ने मेडिकल कॉलेज में चार नवजात बच्चों की मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो यह जिम्मेवारी प्रशासन ले और इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने कहा की अस्पताल में भारी अव्यवस्था है और अस्पताल प्रबंधन का रवैया एकदम उदासीन है जिसका भाजपा पूरी ताकत से विरोध करेगी।

भाजपा नेत्री अरुणा सिंह ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि नवजात बच्चों की मौत के जिम्मेदारो पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार व अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन अव्यवस्थाओं से मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है मगर यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है जबकि स्वास्थ्य मंत्री का यह गृह जिला है ।बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल दुर्भाग्य जनक है।क्षेत्र की जनता मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था को देखते हुए निजी चिकित्सालय में उपचार कराकर अनावश्यक आर्थिक बोझ झेलने विवश हैं । राज्य सरकार को कोस रहे हैं।बार-बार मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं है , जिससे लोगों में आक्रोश है। श्रीमती सिंह ने बताया कि कई मरीजों के परिजनों से बातचीत करने पर पता चला की चिकित्सकों की मनमानी चरम पर है।अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद भी कमीशन के चक्कर में मरीजों को जांच के लिए बाहर भेज दिया जा रहा है। मरीजों का निजी जांच केंद्रों में अनाप-शनाप पैसा खर्च हो रहा है ।

Previous articleसहारा में डूबी रकम निकालने में प्रशासन की कोई मदद नहीं , निवेशक 13 को निकालेंगे रैली, करेंगे धरना प्रदर्शन
Next articleघर बनाना होगा महंगा, सर‍िये व सीमेंट की कीमतें अभी और बढ़ेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here