हृदेश केशरी
बिलासपुर । यदुनंदन नगर कॉलोनीवासी एक महिला ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है की कालोनी के बिल्डर द्वारा वर्ष 2014 में प्लाटिंग की गई थी जिसमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के लेआउट में 80 फीट का सड़क थी परंतु उसने 2022 में सड़क को 20 फीट करते हुए रोड की जमीन पर बाउंड्री वॉल करके कब्जा कर लिया गया। कॉलोनीवासियों द्वारा विरोध किया गया तो उनके साथ बिल्डर ने र मारपीट तक की, जिसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई परन्तु पुलिस ने
कोई कार्रवाई नहीं की।
शिकायतकर्ता अनीशा बेगम ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत में बिल्डर केसरी सिंह राजपाल के खिलाफ मामले में कार्रवाई मांग की है और बताया है कि बिल्डर राजपाल द्वारा एक तहसीलदार के साथ हाथापाई करने की शिकायत भी कुछ साल पहले की गई थी। सिरगिट्टी थाने में बिल्डर राजपाल के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं । भाजपा नेता के रिश्तेदार होने के कारण पुलिस राजनैतिक दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और बिल्डर की मनमानी का खामियाजा कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ रहा है। जब बिल्डर राजपाल ने यदुनंदन नगर में प्लाटिंग की थी तो उस प्लाटिंग में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का लेआउट दिखाकर जमीन खरीदने वालों को 80 फीट की रोड दिखाई गई थी। वर्ष 2022 में बिल्डर राजपाल ने सड़क को 20 फीट करके 60 फीट सड़क की जमीन पर बाउंड्रीवॉल करके कब्जा कर लिया गया ।
कॉलोनीवासियों के साथ सरेआम धोखाधड़ी की गई परन्तु इस मामले में एसडीएम और तहसीलदार अभी तक उस कॉलोनी में सड़क की जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत के मामले में कार्रवाई करना दूर देखने भी नहीं गए। इस शिकायत को कुछ महीने होने जा रहे हैं । शिकायतकर्ता 60 वर्षीया अनीशा बेगम भटक रही है, जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है । शिकायत में कहा गया है कि जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि कॉलोनी में भविष्य में समस्या खड़ी हो सकती है। बिल्डर द्वारा सड़क की 60 फीट जमीन को फिर से प्लाटिंग करके बेचने का योजना बनाई जा रही है । आए दिन बिल्डर राजपाल से कॉलोनीवासियों का वाद विवाद भी हो रहा है मगर सिरगिट्टी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है । आने वाले समय में यज्ञ विवाद बड़ा रूप ना ले सकता है।
शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी
एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने इस मामले में कहा कि शिकायत अभी तक मैंने नहीं देखी है । अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई होगी।अभी इस मामले में कुछ भी कहना ठीक नहीं है ।
मारपीट के मामले में कार्रवाई करेंगे
बिल्डर राजपाल के खिलाफ मारपीट शिकायत की गई है और एफआईआर. भी दर्ज की गई है । इस मामले में कार्रवाई की जाएगी परंतु जमीन संबंधित मामला राजस्व विभाग नगर निगम और न्यायालय का है। मारपीट के वारदात पर करवाई की जाएगी l थाना प्रभारी, सिरगिट्टी