बिलासपुर । 24 दिसंबर को महान गायक मोहम्मद रफ़ी का जन्म दिन है । रफ़ी साहब के जन्म समारोह मनाने 25 दिसंबर दिन रविवार को ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक मेलोडी यदुनंदन नगर द्वारा *तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे* कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में रफ़ी साहब के गाये हुए गीतों को गाकर उन्हें याद किया जाएगा , जिसे यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा। जिसका लिंक https://youtube.com/@karaokefreeByNirajJain है। इस कार्यक्रम में शहर के संगीत प्रेमी भाग लेंगे। इनमें सुधाकर राव ,इंद्रकुमार सांडिल्य, सुबोध कुमार नेमा,श्रुति नेमा,प्रवीण श्रीवास, नंदलाल रमानी,श्रवण कुमार यादव,रामेश्वर अग्रवाल, मनोज देवांगन,राजा सोनी,बुलसु महेश कुमार,प्रवीण कोचर,राधेश्याम गुप्ता,रमेश ताम्रकर, प्रशांत कुमार सिंह,गणेश राम बरेठ, बी.एच. श्रीनिवास, कैलाश बघेल, प्रमोद खरपाठे, रविन्द्र सिंह,एम.विष्णु,एम.वैष्णवी, नितिन बेडेकर का इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है । इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पंकज सोनी एवम आलोक घोरे है।यह कार्यक्रम नीरज जैन एवम मनीषा जैन द्वारा आयोजित किया गया है। संगीत प्रेमी कार्यक्रम में यूट्यूब के माध्यम से भी जुड़ सकेंगे।।

Previous article70 हजार रुपए भुगतान करके आबादी जमीन का लें मालिकाना हक: रामशरण
Next articleचीन के अस्‍पतालों में कोविड से मरने वालों मरीजों की लाशों का अंबार, 80 करोड़ की आबादी खतरे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here