निगम की कार्रवाई का असर नहीं
बिलासपुर( Fourthline) । सरकंडा और तेलीपारा सहित कई स्थानों पर अभी भी बेसमेंट पार्किंग का इस्तेमाल दुकान और गोदाम की तरह हो रहा है। निगम की कार्रवाई यहां सिफर है। बेसमेंट पार्किंग से कब्जा हटाने के लिए निगम ने पिछले सप्ताह मुहिम चलाई थी। कुछ व्यापारियों को समझाइश देकर और चेतावनी के साथ कब्जा हटाने के लिए मोहलत भी दी गई थी । चेतावनी के दूसरे दिन ही फिर कब्जा कायम हो गया। निगम की इस कार्रवाई में सिर्फ 50 फ़ीसदी व्यापारियों ने ही कब्जा हटाया ।अभी बहुत से स्थानों पर कब्जा बना हुआ है । फिलहाल निगम की कार्रवाई बंद है। कुछ व्यापारियों को निगम अमले से कोई डर नहीं है । पिछले दिनों बेसमेंट पार्किंग से बहुत सारा सामान जप्त किया गया था। पार्किंग में बनी दुकानों को और गोदामों को सील किया गया था। कब्जाधारियों को 19 दिसंबर तक का समय दिया गया था । इसके बावजूद बहुत सारी जगहों से अभी भी कब्जा नहीं हटाया गया और निगम के अधिकारी पिछले 3 दिन से मुआयना करने भी नहीं गए।
फिर करेंगे कार्रवाई
निगम के अधिकारी पीके शर्मा ने Fourthline को बताया की कब्जा हटाने की कार्रवाई फिर शुरू होगी ।कुछ व्यापारियों ने मोहलत मांगी थी इसलिए उन्हें मोहलत दी गई हैं।