नए साल में नाईट लैंडिंग और महानगरों तक उड़ान का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया गया
बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ध समिति का महा धरना नए साल २०२३ के पहले दिन भी जारी रहा और बिलासपुर में नाईट लैंडिंग सुविधा, सभी महानगरों तक सीधी उड़ान और ४ सी एयरपोर्ट की मांग पुरजोर तरीके से की गई. गौरतलब है कि समिति का आंदोलन २६ अक्टूबर २०१९ से लगातार किसी ना किसी रूप में जारी है और फिलहाल दिन के समय दिल्ली, प्रयागराज, इंदौर और जबलपुर तक उड़ान की सुविधा है परन्तु महानगरों तक सीधी उड़ान और २४ घंटे परिचालन की सुविधा आवश्यक है।
समिति ने अब तक हुए कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि नाईट लैंडिंग और भी अन्य विकास कार्य के टेंडर की प्रगति संतोषप्रद नहीं है। समिति ने मांग की कि पी डब्लू डी विभाग सभी टेंडर और विशेष रूप से नाईट लैंडिंग कार्य के टेंडर की वस्तुस्थिति स्पष्ट करे। अगर इस कार्य में बिना वजह देरी होगी तो समिति के सदस्य पी डब्लू डी विभाग के कार्यालय के सामने धरना देगी।
आज के महा धरना आंदोलन में बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान विशेष रूप से शामिल हुए. दोनों नेता द्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी तरह से बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट के शीघ्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है अतः सभी अधिकारियो को उनकी मंशा के अनुरूप त्वरित गति से कार्य करना चाहिए. आज आई ऍम ए के डॉ. अविजीत रायज़ादा ने भी आंदोलन में संस्था की तरफ से भागीदारी की।
धरना आंदोलन में आगमन के क्रम से सर्व केशव गोरख, अशोक भंडारी , मनोज श्रीवास , दीपक कशयप, किशोरी गुप्ता, , राघवेंद्र सिंह , संजय पिल्लै, महेश दुबे, अभय नारायण राइ, सालिग राम पण्डे ,नवीन वर्मा, संतोष पीपलवा, शाहबाज़ अली, अक़ील अली, अनिल गुलहरे, मोहसिन अली, चंद्र प्रकाश जैस्वाल, अमर बजाज, डॉ. अभिजीत रायज़ादा , प्रकाश बहरानी, शबीर अली, संत कुमार नेताम, विकास जायसवाल , कमल सिंह ठाकुर , रवि बनर्जी, पवन पण्डे, अखिल वर्मा, और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।