बाइपास से ट्रेनों को ले जाने के रेलवे के फैसले से लाखों यात्री हो रहे परेशान
बिलासपुर । बिलासपुर जोन मे कटनी लाइन की ओर जाने व आने वाली सभी गाड़ियों को बिलासपुर जंक्शन स्टेशन नहीं लाकर बाइपास से आगे ले जाने के विरोध में रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति बिलासपुर के अध्यक्ष किशोरी लाल गुप्ता के नेतृत्व में तारबाहर नाका चौक मे धरना दिया गया । धरने को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा खूब रेलवे के इस निर्णय से बिलासपुर स्टेशन से 3 कि.मी. आसपास के 50-60 मोहल्ले की लगभग 3 से 4 लाख की आबादी जो 1 से 4 कि.मी. की दूरी 30 से 50 रू. खर्च कर कम समय में बिलासपुर स्टेशन पहुंचकर सुविधापूर्वक कटनी लाइन की यात्री गाड़ियों में यात्रा करते थे, उन्हें 8 से 11 कि.मी. की दूरी तय करने के साथ 150 से 200 रू. तक खर्च करना पड़ता है। समय भी अधिक लगता है परेशानी भी होती है। रेल प्रशासन की जनहित व यात्री सुविधा विरोधी बिलासपुर स्टेशन को बाइपास करने की नीति के विरोध तथा कटनी लाइन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को बाइपास से चलाना बंद कर बिलासपुर स्टेशन लाकर आगे ले जायेया जाना चाहिए। सभा को छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, अरपा प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, पुर्व प्रदेश सचिव शिवा मिश्रा, छ.ग. सिंधी समाज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमर बजाज सिरगिट्टी से रंजीत सिंह खनुजा हवाई सुविधा संघर्ष समिति के प्रमुख सुदीप श्रीवास्तव शिक्षाविद तरु तिवारी, कमलेश लव्हात्रे , शिवा मुदिलयार द्वारा कटनी लाइन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को तत्काल बाइपास से चलाना बंद कर बिलासपुर जंक्शन मुख्य स्टेशन होकर 1 मई से कटनी लाइन से ले जाने की योजना को निरस्त करने की पूरजोर मांग की गयी । धरना में प्रमुख रूप से केशव गोरख, गोपाल देब, राघवेन्द्र सिंह समीर अहमद, बबला, सुधीर गुप्ता, शेख नईम, महेश चौकसे, , धीरेन्द्र केशरवानी, ओंकार केशरवानी, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, हर प्रसाद कैवर्त, संजय पिल्ले, चन्द्रहास केशरवानी, अमित राठी, रवि बेनर्जी, दीपक कश्यप, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, महेश श्रीवास्तव, गुनाराम सोनी, जनक बंधे, संतोष पाण्डेय, अशोक यादव आदि सैकङो के तादात मे समाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।,। सभी ने कटनी लाइन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को जनहित एवं यात्री हित में तत्काल बाइपास से चलाना बंद कर बिलासपुर स्टेशन लाकर ही आगे ले जाये जाने पर जोर दिया गया। अपने संबोधन में श्री रंजीत सिंह खनूजा, ने अगला धरना सिरगिट्टी में कराने की तथा उसके बाद का धरना अभयनारायण राय द्वारा तोरवा में तथा उसके बाद रवीन्द्र सिंह द्वारा धरने बेमुद्दत जारी रखने की घोषणा की गयी। अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं छ. ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय द्वारा यह भी कहा गया कि यदि अधिकारी नही मानते तो बङा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

Previous articleबड़े शहरों की तरह अब अम्बिकापुर में भी सुरक्षा व्यवस्था की हाईटेक तकनीक से निगरानी
Next articleदेश में ईंधन आपूर्ति की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर काम करें – अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here