बिलासपुर। रतनपुर -बलगहना मार्गं पर पेड़ से टकराने के बाद कल देर रात कार में आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इनमें दो बिलासपुर तोरवा के दो युवक और भिलाई की एक युवती बताई गई है
तीनों सवारों के कंकाल कार से बरामद हुए हैं। मरने वालों में दो युवक और एक भिलाई की युवती शामिल है। कार शाहनवाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतक दो युवकों में एक का नाम अभिषेक कुर्रे था और दूसरा समीर उर्फ शाहनवाज पत्रकार था। रतनपुर-पेंड्रा मार्ग के ग्राम खैरा और पोड़ी के बीच स्थित देसी शराब दुकान के पास हादसा हुआ ।

Previous articleनिराला की कविता राम की शक्ति पूजा के मंचन से नाट्योत्सव की शुरुआत
Next articleशहर के करीब हाथियों का दल, एक को कुचलकर मार डाला, लोगों में दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here