बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सुकुल कारी में भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या जिलाध्यक्ष्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने झंडारोहण किया। समारोह का आयोजन 51 महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजन किया गया । चंद्रप्रकाश सूर्या चिसदा एवं पचपेड़ी के गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे , नरेंद्र सांडेल, सरपंच श्रीमती पैकरा , पूर्व सरपंच दुर्गा नायक, सरस्वती यादव, ममता चौहान, सचिव सुधा , सुरेश बंजारे, दुर्गेश सूर्या, सभी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।