बिलासपुर जिला सहकारी बैंक धान की खरीदी और उठाव दोनों में रहा अव्वल
बिलासपुर । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर अंतर्गत आने वाले 6 जिलो क्रमषः बिलासपुर, मुगेली, जी.पी.एम., कोरबा, जांजगीर एवं सक्ती मे 4,67,768 किसानो से 20, 41,000 मेट्रिक टन धान की खरीदी 563 सहकारी समितियों के माध्यम से की गई है । किसानों को 3,461 करोड का भुगतान भी किया गया है, जो षासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। चाकचौबंद व्यवस्था रखते हुए 93 प्रतिशत धान का उठाव भी कर लिया गया है। इसी प्रकार जिला बिलासपुर अंतर्गत कुल 1,19,150 किसानों से 31 जनवरी तक 5,13,000 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। बिलासपुर जिले में सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बन गया है । गत वर्ष की अपेक्षा इस बार सबसे अधिक धान की खरीदी की गई है । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक धान खरीदी की है। गौरेला पेंड्रा मरवाही तथा कोरबा जिले मे लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी की गई है।

भाजपा शासन से 4 लाख टन ज्यादा धान खरीदा
श्री नायक ने बताया कि भाजपा शासनकाल में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 16 लाख 35 हजार मैट्रिक टन धान धान की खरीदी की जाती थी। कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर 20,41,717 मेट्रिक टन की धान खरीदी की गई जो 4 लाख 6 हजार 717 मेट्रिक टन अधिक है। धान का रकबा 98490 हेक्टेयर बढ़ा है यह उसी अनुपात में किसानों की संख्या भी बढ़ी है।श्री नायक ने धान खरीदी का लक्ष्य हासिल होने पर बैंक , खाद्य विभाग , विपणन संचार , राजस्व विभाग , कृषि विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों सहित सभी 563 धान उपार्जन केंद्रों के कर्मचारियों को बधाई दी है । उन्होंने पिछले 3 माह में पूरे समय धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ व्यवस्था सुचारू बनाए रखता हुए सभी किसानों से धान खरीदी में कर्मचारियों ने हम भूमिका निभाई है। श्री नायक ने बताया कि धान खरीदी के बाद 93 प्रतिषत धान का उठाव भी कर लिया या गया है । इस बार लिंकिंग तहत वसूली का प्रतिशत भी करीब 97 प्रतिषत है। सभी धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की भी उपलब्धता रही। कहीं किसी प्रकार की शिकायत किसानों से नहीं मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धान खरीदी योजना से सभी किसान परिवारों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया है। श्री नायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार जताया और कहा कि बिलासपुर, मुंगेली , जांजगीर-चांपा, कोरबा , सक्ती तथा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के किसान धान खरीदी की सरकार की व्यवस्था से अभिभूत हैं। इस बार उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की व्यवस्था से शिकायत का कोई मौका नहीं मिला।

20 नई एटीएम लगाने जा रहा जिला सहकारी बैंक

किसानों की भीड़ तथा धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा करते हुए भुगतान संबंधी समस्या को दूर करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने इस बार 20 एटीएम स्थापित करने का लक्ष्य रखा है , जिसमें 5 एटीएम चालू हो चुकी हैं। किसानों को उनके घर के नजदीक ही धान खरीदी का भुगतान प्राप्त होगा और बैंक के
का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। बैंक के केसीसी कार्ड धारको की संख्या 58000 हो गई है। बैंक ने 266 करोड का कृषि ऋण उपलब्ध कराया है जो पिछले साल से अधिक है। इसी के साथ रासायनिक खाद का भंण्डारण मे गत वर्ष की तुलना मे 30000 . मेट्रिक टन एवं बीज भण्डारण मे 3300 मेट्रिक टन की वृद्धि हुई है।

Previous articleयुवा राहुल को लोगों की सेवा में मिलता है सुकून , फटे- पुराने तिरपाल के नीचे ठिठुर रहे परिवार को दिया सहारा, अस्पताल भी जल्द
Next articleदेशभर के 350 एमडी डॉक्टर बिलासपुर में मधुमेह के कारण और निवारण पर करेंगे दो दिन चर्चा, होटल कोर्टयार्ड मेरिएट में होगी कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here