बलरामपुर । जिले के ग्राम पंचायत कोटपाली के आश्रित ग्राम खजूरी में ईंट भट्ठे पर कंबल ओढ़कर सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। गणेश मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजूरी में ग्रामीणों ने ईंट तैयार करने भट्ठा लगाया था।

रविवार को लकड़ियां जलाकर पकाने के लिए दोपहर बाद आग लगा दी गई थी। इसी ईंट भट्ठे के ऊपर रविवार की रात चार लोग सो रहे थे।सभी ने कंबल भी ओढ़ रखा था। भोर में तीन बजे अजय नामक युवक की तेज आंच के कारण नींद खुल गई।

वह कम ऊंचाई के भट्ठे से नीचे उतर गया था।इधर सुबह जब भट्ठे के ऊपर सो रहे लोगों की नींद नहीं खुली तो संदेह हुआ। अजय ने आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने गांव वालों को सूचना दी। गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीनों युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। कंबल हटा कर देखने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मौत होने की संभावना है।

Previous articleबस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर लोकसभा में बोले साव, छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग हो रही
Next articleराज परिवार में जन्म लेकर भी स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंहदेव ने फकीर का जीवन जिया – भूपेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here