राजनांदगांव । जिले महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा पर पुलिस के चेक पोस्ट पर तैनात दो जवान नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए।
बताया जा रहा है कि बोरतलाव थाने के राजेश और ललित नाम के दो जवानों को चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था। सवेरे करीब साढ़े 8 बजे नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया। गोली लगने से दोनों जवान शहीद हो गए। हमले की खबर लगने के बाद पुलिस बल को रवाना किया गया। पूरे इलाके में सर्चिंग कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने जताया दुख
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्री बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।