गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही । अयोध्या से रायपुर जा रही नरेश ट्रैवल्स की बस पेंड्रारोड वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर लालपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई ।घटना में 8 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है वही कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना की वजह सामने से आई है। ट्रक को साइड देते वक्त बस को अनियंत्रित होकर पलटना बताया जा रहा है।
सुबह लगभग 5:00 बजे ट्रेवल्स की यात्री बस पेंड्रारोड वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। 8 यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं। ज्यादातर यात्री छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।बस कर्मचारियों के अनुसार सुबह लगभग 5:00 बजे सामने से आ रही ट्रक को साइड देते बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से नीचे उतर गई एवं पलट गई । दुर्घटना में लगभग 13 यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना के बाद 112 आपातकालीन सेवा से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना में 8 यात्रियों को को गंभीर चोटे आई हैं, जिनमें दो बच्चे तीन महिलाएं एवं तीन पुरुष शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों में से चार लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद रिफर किया जा रहा है । वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित यात्रियों को स्थानीय वाहन से रेलवे स्टेशन में छोड़ा जा रहा है ताकि वे ट्रेन में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों वाहनों की गति काफी तेज रही होगी, जिसकी वजह से यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।साथ ही यह भी देखा गया है कि यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्री भी सवार होते हैं यह भी एक वजह हो सकता हो सकती है।
घायल यात्रियों के नाम :-
राघवेंद्र तिवारी मनवागवा रीवा बहन और 2 बच्चे 7,6 साल के एक का पैर फ्रैक्चर ,
कश्यप पिता कुंतीलाल 25 साल भरतपुर
गीता पटेल पिता रामानुज पटेल 50 डोंगरगढ़
अश्वनी सिंह पिता सतरूघन राजपूत 45 भाटापारा ।
शशि शर्मा पति अखिलेश शर्मा 29 , भिलाई
मो. जावेद पिता मो अयाज 47 सुलतानपुर
बबिता राजपूत पिता अश्वनी सिंह भरतपुर
संगीता तिवारी पति अरुण 45 रीवा
मनीषा , कश्यप 24 भाटापारा
जागेश्वर 65 सोनपुर
अखिलेश कुमार 35 दुर्ग
प्रज्वल शर्मा 30 पिता अखिलेश दुर्ग
शौम्य तिवारी ,राघवेंद्र 07 रीवा
सिवंगा तिवारी 05. रीवा