रायपुर । निकाह की खुशी में होने वाली पार्टी चंद मिनटों में मातम में बदल गई। कमरे मे तैयार होने गए दूल्हा – दुल्हन में किसी बात पर झगड़ा हो गया दूल्हे ने पहले दुल्हन पर चाकू चलाया और बाद में अपने को भी घायल कर लिया। घटना का पता चलते ही कोहराम मच गया। दोनों को ज़ख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक टिकरापारा थाने संतोषी नगर निवासी के नई बस्ती निवासी असलम का 19 फरवरी को राजा तालाब निवासी कहकशां बानो से निकाह हुआ था। निकाह की खुशी में पार्टी की तैयारी चल रही थी कि अचानक कोहराम मच गया। पता चला कि दूल्हे ने दुल्हन को चाकू मारकर उसी चाकू से अपने को भी घायल कर लिया है। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया , लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। यह पता नहीं चल सका है कि आखिर दूल्हे ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस घठना की छानबीन कर रही है।

Previous articleछत्तीसगढ़ की सांसद फूलोदेवी नेताम पर हो सकती है विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई, 12 सासंदों की जांच की मंजूरी
Next articleबालोद में ट्रक की टक्कर से कार सवार 4 लोगों की मौत, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर से लौट रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here