रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित करने विधानसभा पहुंचे, जहाँ सीएम बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत कर उन्हें सभा कक्ष तक पहुंचाया। फिर विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। इस दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर विरोध करते हुए कहा कि जिन्हे राज्यपाल पर भरोसा नहीं है, उनसे अभिभाषण पढ़वाया जा रहा है। आगे विपक्ष ने ये भी कहा कि सरकार राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट गई है। वहीँ विपक्ष की रोक टोक पर सत्ता पक्ष ने इसे राज्यपाल का अपमान बताया।

हालांकि हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू कर दिया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक जारी रहा। इसके बाद राज्यपाल अभिभाषण समाप्त किया और विधानसभा से रवाना हो गए। वहीँ शोर शराबे और हंगामे के बीच विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही बाधित हो गई। ऐसे में स्पीकर ने आगे की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी ।

Previous articleघरेलू रसोई सिलेंडर 50 रुपए महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350.50 रुपए बढ़े
Next articleराहुल ने दाढ़ी कराई ट्रिम, 5 दिन की ब्रिटेन यात्रा पर सूट- टाई में आए नजर, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे व्याख्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here