बिलासपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की होली सार्थक हुईं है। वे दुगने उत्साह व उमंग के साथ होली मना रही हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका भरोसा डिगने नहीं दिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानदेय बढ़ाए जाने की खुशी के वे झूम उठीं ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बहुप्रतीक्षित मांग हमारी सरकार ने पूरी कर दी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार भी किया । वे प्रदेश के मंत्री व वरिष्ठ क्रागेसी आयोग मण्डल के पदाधिकारियों से भी मिल रही हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं। वे नगर निगम के पार्षदो से मिलकर भी धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं । श्री सिंह से भी मिलने वे पहुंचीं थीं। श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने से प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं नए उत्साह का हुआ है।

Previous articleपूर्व सीएम के प्रमुख सचिव अमन सिंह ने ईओडब्ल्यू ने की 7 घंटे पूछताछ, आय से अधिक संपत्ति का मामला है दर्ज
Next articleगीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा, मेडिकल कॉलेज का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here