बिलासपुर । गुजरात के एकता नगर में नौ मार्च से चल रही 42 वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की ओर से खेलते हुए तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। 18 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है।
भारतीय राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की 22 महिला खिलाड़ियों में तीरंदाज मधु वेदवान ने कांस्य पदकर हासिल किया है। मधु वेदवान बिलासपुर में मुख्यालय भंडार विभाग में जूनियर क्लर्क के पद कार्यरत हैं।

भारतीय रेलवे की तीरंदाजी टीम और उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ अधिकारियों-कर्मचारियों ने साथी खिलाड़ियों को बधाई दी हैं।

Previous articleजी-20 देशों के प्रथम श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे कुलपति बाजपेई
Next articleरायपुर में धर्मसभा आज, देशभर से 500 से ज्यादा संत पहुंचे, हिंदू राष्ट्र का लेंगे संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here