अम्बिकापुर । अब से कुछ देर पहले सरगुजा और सूरजपुर जिले में भूकंप आया। इसके झटके लोगों ने महसूस किए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई है । इसका केन्द्र भटगांव के आसपास था। इसके झटके सूरजपुर, विश्रामपुर में भी महसूस किए गए । जानमाल के नुकसान की कहीं कोई खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार सवेरे 10.28 बजे लोगों ने घरों में चीजों को हिलते देखा और खुद भी झटके महसूस किए। कुछ सेकण्ड के इस भूकंप से हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। दो दिन पहले पाकिस्तान में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही का मंजर लोगों की ज़हन में था। भारत में उस भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।