बिलासपुर। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की अनुसंधान समिति का सदस्य नामित किया गया है। प्रो. चक्रवाल को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली की 142वीं वार्षिक आम सभा में प्रतिष्ठित अनुसंधान समिति के नामित सदस्य के रूप में चुना गया ।
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद विभिन्न प्रकार की शोध परियोजनाओं, फैलोशिप, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षमता निर्माण, सर्वेक्षण, प्रकाशन आदि में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अनुदान प्रदान करता है। यह समिति परिषद द्वारा प्रस्तुत या प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं और अन्य अनुसंधान प्रस्तावों को वित्तीय सहायता संबंधी मंजूरियों की जांच करती है। अनुसंधान समिति, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली की तीन प्रमुख समितियों में से एक है, जिसका कार्यकाल एक वर्ष का रहता है।

सीयू को श्रेष्ठ बनाने का निरंतर प्रयास

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संपूर्ण स्वरूप में क्रियान्वयन हेतु शोध एवं पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव, जनजातीय गौरव को प्रतिस्थापित करने के ले किये गये प्रयास, महिमा गुरुपीठ की स्थापना, स्थानीय युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी), देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू, पर्यावरण संरक्षण एवं सौर ऊर्जा क्षेत्र में किये गये प्रयास, अधोसंरचना विकास तथा वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी हेतु डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना आदि सकारात्मक प्रयासों ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय को देश को अग्रिम पंक्ति के उच्च शिक्षण संस्थानों की कतार में शामिल कर दिया है।

Previous articleएल्यूमिना प्लांट के विरोध में लाठी-डंडे, तीर-धनुष लेकर खड़े हो गए ग्रामीण , कलेक्टर-एसपी सुरक्षा जैकेट पहनकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे
Next articleअटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री को दीक्षांत समारोह में किया आमंत्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here