बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें 28 मार्च को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया। साथ ही कुलपति ने उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ उमेश पटेल को भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारी और रूपरेखा पर विस्तार से बात रखी। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर न केवल अपने विश्वविद्यालय के छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान कर रहा है साथ ही शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ के भी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान कर रहा है। कुलपति आचार्य बाजपेई ने यह भी अवगत कराया कि पहली बार मेरिट सूची के सर्वोच्च दस छात्रों को विषयवार उपाधि पत्र और विश्व विद्यालय में शोधकर्ताओं को पीएचडी डिग्री भी प्रदान की जा रही है।