सक्ती । जिले के बाराद्वार से कुछ किलोमीटर दूर ग्राम खमरिया में 11 केव्ही विद्युत लाइन के संपर्क में आ जाने से सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गई है । रविवार देर शाम सीसी रोड निर्माण में लगे पांव मजदूर मिक्सर मशीन हटा रहे थे कि मशीन का हिस्सा 11 केव्ही तार से टकरा गया और वे बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल ले जाने के दौरान तीन मजदूरों की रास्ते में ही मौत हो गई।दो मजदूरों को इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर गांव में पंचायत द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड के काम में लगे थे । मिक्सर मशीन को हटाने के दौरान 11 केवी तार के संपर्क में मशीन का एक हिस्सा आ गया जिसमें 5 मजदूर बुरी तरह झुलस गए । आनन-फानन में इन मजदूरों को अस्पताल लाया गया लेकिन इस दौरान इनमें से तीन मजदूरों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इन मजदूरों में प्रेमलाल महिलांगे, राजकुमार सेवक एवं अजय कुमार शामिल हैं। वही दो अन्य मजदूर पराउ साहू , नंदलाल सिदार का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

Previous articleशहरों से लेकर गांवों तक घर – घर जाएगी आम आदमी पार्टी , 5 लाख नए सदस्य बनाएगी
Next articleओड़गी क्षेत्र में बाघ का हमला, 2 लोगों की मौत,1 की हालत गंभीर , गांवों में दहशत का माहौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here