पटना । बिहार में रामनवमी के जुलूस के दौरान नालंदा,सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसक घटनाओं के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। तीनों शहरों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है। सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावित गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है।
इन शहरों में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी थी। दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और आगजनी के बाद तनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। इसी तरह नालांदा में भी शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुईं।