बिलासपुर। बिलासा कला मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से 1 अप्रैल को टेम्पा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष टेम्पा सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डा. गंगाधर पटेल को 11 वां टेम्पा सम्मान से नवाजा गया । सम्मान स्वरूप उन्हें टेम्पा यानी लाठी (अनुशासन और हाकने का प्रतीक) और खुमरी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने मूर्ख दिवस पर गद्य,पद्य के माध्यम से हास्य,व्यंग्य कविता,लेख, के लिए एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब इनाम भी दिए गए, जिसमें वाशिंग मशीन(कुटेला), वाटर फ्रिज(सुराही), रूम क्लीनर (झाड़ू), कार, टी व्ही(बच्चों का खिलौना ) आदि प्रमुख है। इनाम पाने वालों के साथ उपस्थित सदस्यों ने भी इसका भरपूर आनंद उठाया।
टेम्पा सम्मान समारोह की अध्यक्षता बिलासा कला मंच के संरक्षक चंद्रप्रकाश देवरस ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संरक्षक डा सुधाकर बिबे, केवल कृष्ण पाठक,विश्वनाथ राव उपस्थित थे। शुरुआत में टेम्पा सम्मान समारोह की विशेषताओं पर संस्थापक डा सोमनाथ यादव ने प्रकाश डाला। संचालन संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने और अध्यक्ष महेश श्रीवास ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्गदर्शक अजय शर्मा, उपाध्यक्ष देवानंद दुबे, ओम शंकर लिबर्टी,सचिव अश्वनी पांडेय, सुनील तिवारी,डा प्रदीप निर्रेजक, चतुर सिंह, बाल गोविंद अग्रवाल आदि मौजूद थे।