बिलासपुर । शहर के तेजी से विकसित हो रहे उस्लापुर से सकरी मार्ग में बढ़ते यातायात को व्यवस्थित करने हेतु नगर निगम बिलासपुर द्वारा उक्त मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। शहर के नागरिकों ने आज प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से भेंटकर उस्लापुर सकरी मार्ग के चौड़ीकरण हेतु इस तरह की डिजाइन का प्रस्ताव दिया कि सड़क का चौड़ीकरण भी हो और सड़क किनारे लगे वृक्षों को काटना भी न पड़े। नागरिकों ने कहा कि सड़क के बीच के डिवाइडर की मोटाई 1.5-2 मीटर न रखकर एक फीट रखी जा सकती है जैसा स्वीमिंग पूल के आगे रखी गई है। उसके दोनों ओर 7-7 मीटर की सड़क बनाई जा सकती है। नागरिकों के द्वारा रखे गए सुझावों को जिलाधीश ने ध्यानपूर्वक सुना और सहमति व्यक्त की। जिलाधीश ने आश्वासन दिया कि उस्लापुर सकरी मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण में सड़क के मध्य से दोनों ओर 7-7 मीटर के बाहर के वृक्षों की कटाई नहीं की जाएगी।
नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने आज तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत को भी ज्ञापन सौंपा। विधायक श्री पांडेय ने कहा कि वे इस संबंध में नगर निगम आयुक्त से चर्चा करेंगे और पूरी कोशिश रहेगी कि शहर की हरियाली की रक्षा हो। नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल में प्रथमेश, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, साकेत तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, असीम तिवारी, महमूद हसन रिजवी, योगेश गुप्ता शामिल थे । इस सुझाव का समर्थन शहर के प्रमुख नागरिक नंद कश्यप, सत्यभामा अवस्थी, डॉक्टर रश्मि बुधिया, निरुपमा बाजपेयी, डॉक्टर मनीष बुधिया, मनीष श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता, सतराम जेठमलानी, डॉक्टर देवेंद्र सिंह, देवेन्द्र पी एस यादव, अनुराग शुक्ला, प्राण चढ्ढा, समीर अहमद, अशोक शिरोडे, राजकुमार अग्रवाल, ऐश्वर्य लक्ष्मी बाजपेयी, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, डॉक्टर रत्ना मिश्रा, राबिन पुष्प,प्रभात चंद्र वर्मा, रतीष श्रीवास्तव, पवन पांडेय, नीलोत्पल शुक्ला, बी आर कौशिक आदि ने भी किया।