बिलासपुर। सजी-धजी कार के सनरूफ में खड़े होकर किसी फिल्मी हीरो की तरह तबादले पर विदाई का वीडियो वायरल होने क बाद पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है।
डोंगरगढ़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला बिलासपुर जिले में हुआ है। डोंगरगढ़ से उन्होंने जिस अंदाज में विदाई ली उसका वीडियो वायरल हो गया और उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी। इस वीडियो में थानेदार को किसी दूल्हे की कार की तरह फूलों से सजाकर उसमें रोड शो करते देखा जा सकता है।कार की सनरूफ के बाहर थानेदार साहब काला चश्मा लगाए किसी हीरो से कम नजर नहीं आ रहे हैं । स्थानांतरण पर इस तरह का रोड शो करना पुलिस सेवा आचरण के खिलाफ माना गया और बिलासपुर पहुंचते ही पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा ने सुरेंद्र स्वर्णकार को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया ।