रायपुर। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य के सभी तहसीलदार – नायब तहसीलदार आज 24 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक संघ की मांगो पर कोई पहल नहीं की गई तो 1 मई मजदूर दिवस से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की 13 सूत्रीय मांगों मे प्रमुख रूप से वेतन विसंगति, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित का दर्जा, तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति जैसी मांगें शामिल हैं।