रायपुर। कर्नाटक के बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक एफआईआर FIR दर्ज कराएंगे।

सीएम बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है, अब इस बयान पर मोदी-शाह क्या कहेंगे ? बीजेपी के नेता हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करते हैं। BJP का चाल, चरित्र, चेहरा सबके सामने है। ये बातें सीएम ने कुरुद रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

कर्नाटक के विधायक यतनाल ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया। खरगे के ‘जहरीला सांप’ वाले बयान का पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि अब वे (खरगे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे.श। जिस पार्टी में आप (खरगे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं? उन्होंने यह तक कह डाला कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।

Previous articleजिया खान आत्महत्या मामले में एक्टर सूरज पंचोली बरी, कोर्ट ने कहा उकसाने के सबूत नहीं
Next articleकेन्द्रीय विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध – झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here