छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र
सिंह से आशीर्वाद लेकर हुए रवाना

बिलासपुर । राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में 25 एवं 26 मई को होने जा रहा है । पूरे राज्य के 21 जिलों से लगभग 350 10 से 21 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इसमें काता एवं कुमिते दो कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें बिलासपुर जिले के 52 खिलाड़ी आज रात 11:55 बजे बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन से हुए।

प्रतियोगिता का आयोजन कराते एसोसिएशन ऑफ मनेन्द्रगढ़ द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बालक वर्ग से दिव्यांश तिवारी 25kg वर्ग में , पृथ्वीराज 30kg , आदित्य गढ़वाल, हार्दिक यादव, नैतिक निर्मलकर, प्रहलाद निर्मलकर, उत्तर निर्मलकर, सूरज साहू , सार्थक सिंह एवं अन्य हैं। बालिका वर्ग में शारदा साहू , दिव्या साहू , श्रद्धा कुशवाहा, ज्योति सिंह नव्या सिंह, काव्या सिंह, दुर्गा कौशिक, स्वाति साहू , मोनिका साहू भाग लेंगी। यह टीम मुख्य कोच ठाकुर करण सिंह, प्रतीक सोनी , संजुक्ता दास के नेतृत्व में रवाना हुई।छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रशांत पांडे, राघवेन्द्र सिंह, अनिल चंदेल, प्रार्थना खंडेलवाल, संतोष पांडे, केशव गोरख, संतोष चौहान, राकेश केशरी, दिलीप साहू, अब्दुल खालिद एवं प्रदेश अध्यक्ष कराटे संघ सुशील चंद्रा आदि उपस्थित थे।

Previous articleअंबिकेश केसरी बने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के निदेशक
Next articleCG News: झीरम हमले की बरसी आज, बघेल बोले- न्याय नहीं मिलने का अफसोस, नारायण चंदेल ने पूछा- हमले के वक्त बाइक पर कौन था ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here