रायपुर। प्रदेश के 17 हजार 559 किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि नहीं पहुंची है। संचालक कृषि रानू साहू ने सभी कलेक्टरों को विशेष रुचि लेकर ऐसे किसानों के खातों का सत्यापन करने के लिए खा है।
संचालक कृषि रानू साहू ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है खरीफ वर्ष 2022 के पंजीकृत किसानों में से 17 हजार 559 किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त नहीं पहुंची है। खातों में भेजी गई राशि अंतरण की प्रक्रिया विफल हो गई है। ऐसे किसानों के खातों का सत्यापन 18 जून के पहले किया जाना है। इसके लिए एकीकृत किसान पोर्टल को कुछ दिन के लिए ओपन किया जा रहा है। समिति प्रबंधक और उप संचालक कृषि खातों का सत्यापन करेंगे। संचालक कृषि ने कलेक्टरों को कहा है की व्यक्तिगत रुचि लेकर समय के पहले ऐसे किसानों के खातों का सत्यापन कार्य पूर्ण कराएं।
गौरतलब है की 21 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के सांकरा पाटन में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में राज्य के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को इस योजना की पहली किस्त के रूप में 1894 करोड़ 93 लाख रुपये ऑनलाईन अंतरण उनके बैंक खातों में किया था। लेकिन बहुत से किसानों के खाते में राशि नहीं आई और न ही उनके मोबाइल मे मेसेज आया। जब शिकायतें ज्यादा आने लगी तो सभी जिलों से जानकारी मंगाई और पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि प्रदेशभर के 17 हजार 559 किसानों के खाते में पैसा नही गया है। इसके बाद संचालक कृषि ने ये आदेश सभी कलेक्टरों को जारी किया है।

Previous articleDeputy Commissioner Commissioner of Central GST arrested taking 7 lakh bribe: सेंट्रल GST का डिप्टी कमिश्नर 7 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Next articleBlast in e-scooter battery during charging: चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट, स्कूटर खाक, पास खड़ी का भी क्षतिग्रस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here