एनएसयूआई के “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को एनएसयूआई के “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए, उससे आप विचारवान बनेंगे । एनएसयूआई के सच्चे सिपाही तभी बनेंगे, जब महापुरुषों के विचारों को पढ़ेंगे। सिर्फ नारे लगाने से काम नहीं चलता। युवाओं को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए।
इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक देवेंद्र यादव, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि, भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है। 65 फीसदी आबादी युवाओं की है। युवा भारत के लिए स्व. राजीव गांधी ने बड़ा काम किया था। 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार दिया। राजनीति में युवाओं को अधिक अवसर मिलना चाहिए। युवाओं को अच्छी सरकार चाहिए। युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। युवाओं के बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल और कॉलेज की चर्चा है। सरकार अच्छी होती है तो व्यवस्थाएं अच्छी होती है। कांग्रेस भारी बहुमत से जीती तो उसमें युवाओं का बड़ा योगदान रहा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं को भरपूर मौका मिला। देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक हैं।


श्री बघेल ने कहा कि, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्रबोष भी राजनीतिक जीवन में युवा थे। चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह ने अंग्रेजों की विरुद्ध लड़ाई लड़ी। आज देश के युवाओं को नफरत के खिलाफ लड़ना है। आज युवाओं को देश की एकता के लिए लड़ना है। आज युवाओं को प्रेम और भाईचारा के लिए लड़ना है। आज युवाओं को वाट्सएप यूनिवर्सिटी की अफवाह के खिलाफ लड़ना है। आज युवाओं को राहुल गांधी के साथ भारत को जोड़ना है।

Previous articleनवपदस्थ सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनुपम दत्ता का स्वागत, पूर्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक भारतीयन को विदाई
Next articleनेपाल नहीं रहा भरोसमंद इसलिए अब भारतीय सेना में नेपालियों की भर्ती नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here