CG Assembly: रायपुर। उद्योगों में सुरक्षा गार्ड को 12 घंटे ड्यूटी कराने के मामले की जांच होगी। विधानसभा में रामकुमार यादव के सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लेबर अफसर की टीम बनाकर प्रदेश भर में उद्योगों में सुरक्षा गार्ड के 12 घंटे ड्यूटी कराने की शिकायत की जांच करायी जायेगी।

CG Assembly: विधायक रामकुमार यादव ने सदन में ये सवाल पूछा कि चंद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थापित पावर प्लांटों एवं उद्योंगों में 2021-22 में क्या जांच करायी गयी है और क्या अनियमितता पायी गयी है। उन्होंने ये सवाल भी किया कि अपने क्षेत्र के उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों के 12-12 घंटे ड्यूटी कराने का मुद्दा जब उन्होंने उठाया, तो कई सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया और कई सुरक्षाकर्मियों को बंद करा दिया गया।

CG Assembly: रामकुमार यादव ने ये भी कहा कि ये शिकायत सिर्फ चंद्रपुर की ही नहीं है, प्रदेश भर के उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों से 12-12 घंटे ड्यूटी ली जाती है। इसकी जांच करायी जानी चाहिये। मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस मामले की जांच की बात कही, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि, किस स्तर के अधिकारी से जांच करायी जायेगी और जिन सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाला गया है, क्या उनकी वापसी करायी जायेगी। जवाब में मंत्री ने आश्वासन दिया कि लेबर अफसरों की टीम बनाकर प्रकरण की जांच करायी जायेगी।

Previous articleCG Crime : तीन साल के मासूम बच्चे की गला रेतकर की हत्या, सागौन प्लांटेशन में पत्तों से ढकी मिली लाश
Next articleCG NEWS: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी महिलाओं को महतारी  वंदन के हजार रूपए देने 8 मार्च को रायपुर आएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here