प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन व प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने लिया तैयारियों का जायजा
सूरजपुर (fourthline)। Loksabha elections: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 मई को सूरजपुर में सरगुजा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर मे आम सभा को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं ।
Loksabha elections: पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने सभा की तैयारियों का जायजा लिया। इसके लिए विशाल डोम तैयार किया जा रहा है , जिसमे लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। आमसभा में सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर, भटगांव, व प्रेमनगर क्षेत्र से लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा जिला कार्यालय अटल कुंज मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की है। महतारी वंदन योजना से प्रदेश की माता-बहनें खुश हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि देश व प्रदेश मे इस बार भाजपा के पक्ष मे सबसे अच्छा माहौल है। छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी । प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया तथा सभी की अलग अलग जिम्मेदारी तय की गई। 50 हजार से अधिक लोगों को आमसभा मे लाने का लक्ष्य दिया गया है।
Loksabha elections: इस अवसर पर एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,संभागीय प्रभारी राजा पाण्डेय, विधायक भूलन सिंह मरावी, राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज ,रामकुमार टोप्पो, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ,पूर्व विधायक चंपादेवी पावले,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ,ललन प्रताप सिंह,कृष्ण बिहारी जायसवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल ,रामकृपाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।