अम्बिकापुर। Passport officer caught taking bribe: एंटी  करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक  जूनियर असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी दस्तावेज सत्यापन के नाम पर  रिश्वत ले रहा था।

Passport officer caught taking bribe: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दोलंगी निवासी इसरार अंसारी नामक युवक को अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराना था। इसके लिए वह अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिस परिसर स्थित पासपोर्ट ऑफिस में 1 माह पहले आवेदन दिया था।

Passport officer caught taking bribe: जूनियर असिस्टेंट पासपोर्ट संकट मोचन राय द्वारा उसे कोई न कोई कमी बताकर वापस भेज देता था। एक दिन उसने दस्तावेज करने करने उससे 8 हजार रुपए की मांग की। वह अन्य आवेदनकर्ताओं से भी   रुपए की मांग कर रहा था।  इसरार अंसारी समेत 4 अन्य लोगों ने एसीबी को इसकी शिकायत की।

Passport officer caught taking bribe: एसीबी की टीम ने जूनियर असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। मुख्य डाकघर परिसर  स्थित पासपोर्ट शाखा  शिकायतकर्ता इसरार अंसारी को केमिकल लगे रुपए देकर भेजा। जैसे ही संकटमोचन राय ने रिश्वत के 8 हजार रुपए लिए,  एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

Previous articleWomens involved in marijuana smuggling arrested: बोरियों में आटो से साढ़े चार लाख का गांजा ले जाते पांच महिलाएं गिरफ्तार
Next articlePrajwal Revanna sexual abuse case: भारत लौटते ही बेंगलुरु एयरपोर्ट से प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, SIT आज करेगी कोर्ट में पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here