रायपुर। Memory of the brave martyr: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने रायपुर के मोवा बाजार चौक का नाम बदलकर शहीद भरत लाल साहू चौक रखने का निर्णय लिया है। यह कदम शहीद भरत लाल साहू की याद में उठाया गया है, जिन्होंने माओवादी हमले में अपनी जान गंवाई थी।
Memory of the brave martyr: एसटीएफ के आरक्षक शहीद भरत लाल साहू 17 जुलाई को बीजापुर जिले के मंडीमरका के जंगल में सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हो गए थे। वह रायपुर के मोवा बाजार क्षेत्र के निवासी थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिपरिषद ने शहीद की स्मृति को सम्मानित करने के लिए मोवा बाजार चौक का नाम शहीद भरत लाल साहू चौक रखने का निर्णय लिया। यह कदम शहीद की बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए उठाया गया है।

