सूरजपुर। Krishnapur-Tara road approved: प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी की पहल पर प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के कृष्णपुर-तारा सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इस मार्ग के जीर्णोद्वार की लंबे समय से मांग की जा रही थी। करीब 65 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग की लंबाई 27 किलोमीटर है। इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
Krishnapur-Tara road approved: इस मार्ग के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम पंचायतों को ब्लॉक व जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए जहां-जहां भी सड़कों की जरूरत है, इसके लिए पंचायत से भी प्रस्ताव मंगाये गए हैं , जिनकी स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर वे प्रयासरत हैं। श्री मरावी ने कहा है कि उनकी पूरी कोशिश है कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण और क्षेत्र का विकास तेज गति से हो। इसके लिए वे लगातार ग्रामीणजनों से मिलकर समस्याओं को जानने और उनके निराकरण की दिशा में सक्रिय हैं।
Krishnapur-Tara road approved: उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं तो सुनी ही जा रही है वे खुद भी गांव तक पहुंच कर चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं। ज्यादातर समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है, जिससे सरकार के प्रति क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ा है। विधायक श्री मरावी ने कहा कि गांव में टोलों-मोहल्लों को पंचायत से जोड़ने और पंचायत को ब्लॉक और ब्लाक को जिला मुख्यालय से जोड़ने जहां-जहां भी सड़कों की जरूरत हैं, उन सड़कों को स्वीकृत कराने का प्रयास चल रहा है। लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
Krishnapur-Tara road approved: कृष्णपुर-तारा मार्ग की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। विधायक क्षेत्र के विकास के लिए सदैव सक्रिय रहे हैं , जिसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं। क्षेत्र की समस्याओं और मांग विधानसभा में उठाते रहते हैं। उनकी मांग पूरी करने की कोशिश भी हो रही है।

