रायपुर। Lakhpati Didi special guest: जीपीएम जिले की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की सदस्य ज्योति पाल को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ज्योति पाल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान से आज नई दिल्ली के लिए प्रस्थान रवाना हुई।
Lakhpati Didi special guest: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन और परियोजना निदेशक कौशल प्रसाद अवशेष के नेतृत्व में आकांक्षी ब्लॉक गौरेला के ग्राम कोरजा की ज्योति पाल को 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया है। ज्योति पाल आयुषी स्व-सहायता समूह से जुड़े हुए हैं और चक्रीय निधि एवं राशि बैंक ऋण लेकर बकरी पालन का व्यवसाय करते हैं। साल भर में इस व्यवसाय से लगभग एक लाख बीस हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। यह पहला मौका है जब जिले से किसी भी राष्ट्रीय ग्रामिणिक मिशन बिहान ग्रुप की दीदी को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

