रायपुर। Kavrdha violence: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह की घटना के विरोध में शनिवार 21 सितंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बंद कराने कांग्रेस नेता सुबह से ही सड़कों पर निकले गए हैं।
Kavrdha violence: कांग्रेस नेता शास्त्री बाजार समेत थोक सब्जी मंडियों में पहुंचे कार्यकर्ता व्यापारियों से दुकान बंद रखने की अपील करते नजर आए। इधर व्यापारियों का संगठन चैबर आफ कामर्स छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेताओं ने चैंबर से बंद के लिए समर्थन मांगा था। कांग्रेस की मांग पर निर्णय करने के लिए चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंद को समर्थन नहीं देने का फैसला किया गया।
Kavrdha violence: इससे पहले गुरुवार की शाम कवर्धा में पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मीडिया को शनिवार को बंद के आह्वान के संबंध में जानकारी दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि, प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। कांग्रेस ने जेल में मौत को पुलिस की करतूत बताया है।

