रायपुर। Congress’s journey of justice: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सतनामी समाज के पवित्र स्थल गिरौदपुरी से न्याय-यात्रा की शुरुआत कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भगवान श्रीराम और मां शबरी की पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विद्रोह, स्वाभिमान और बलिदान की भूमि सोनाखान के शहीद वीर नारायण सिंह को स्मरण कर न्याय की लड़ाई के लिए आशीर्वाद मांगा।

Congress’s journey of justice: न्याय-यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रमुख मुद्दों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। बलौदाबाजार आगजनी, अमर गुफा जैतखाम विवाद, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और कवर्धा कांड जैसे संवेदनशील मुद्दों को जनता के बीच उठाया जाएगा।

Congress’s journey of justice: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस यात्रा को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से वे छह दिनों तक जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और राज्य सरकार की नीतियों पर चर्चा करेंगे। यात्रा में कांग्रेस के नेता हर दिन 20-30 किलोमीटर का सफर तय करेंगे, जो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी। कांग्रेस इस यात्रा के जरिए राज्य में अपनी राजनीतिक स्थिति को और मजबूत करने की योजना बना रही है।

यहां से गुजरेगी न्याय यात्रा 

पहला दिन– यात्रा की शुरुआत 27 सितंबर को प्रगतिशील सतनामी समाज धर्मशाला से होगी। 20 किमी का सफर तय कर यात्रा पहले दिन अमोदी, छाछी, और कसडोल पहुंचेगी यहां रात्रि विश्राम करेगी।

दूसरा दिन– कसडोल से यात्रा आगे बढ़ेगी और 27.4 किमी की दूरी तय करते हुए लवन, कुम्हारी, सलोनी और रोहांसी पहुंचेगी।

तीसरा दिन–  इस दिन यात्रा 29.9 किमी की दूरी तय करेगी, जिसमें ओडान, लटेरा, खरतोरा और भैसा शामिल है।

चौथा दिन– भैसा से यात्रा शुरू होकर 23.5 किमी की दूरी तय करेगी, जहां राइस मिल, माठ, और सारागांव के गांवों को कवर किया जाएगा।

पांचवां दिन–  यात्रा इस दिन सारागांव, तर्रा मोड़, सेमरिया और सड्डू तक पहुंचेगी, जिसमें कुल 16 किमी की दूरी तय होगी।

छठवां दिन– समापन दिवस पर यात्रा सड्डू से मोवा थाना, पंडरी, शास्त्री चौक और मोती बाग होते हुए गांधी मैदान में समाप्त होगी। दीपक बैज और अन्य कांग्रेसी नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।

Previous articleNegligence in murder case: सीतापुर थाने के टीआई को आईजी ने किया निलंबित 
Next articleKavrdha violence: लोहारीडीह की घटना राजनीतिक साजिश , गृहमंत्री इस्तीफा दें- आम आदमी पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here