रायपुर। Two Central GST officers suspended: सेंट्रल GST के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के दो व्यापारियों को केंद्रीय जीएसटी में गड़बड़ियों के नाम पर धमकाकर सात लाख रूपये वसूलने के आरोप हैं। यह मामला प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी तक पहुंचा और उनकी अनुशंसा के आधार पर केंद्र ने यह कार्यवाही की है।

Two Central GST officers suspended: सेंट्रल जीएसटी की छत्तीसगढ़ इकाई में पदस्थ सुप्रिंटेंडेंट पल्लव परगनिहा और आशीष पाठक के खिलाफ ये कार्रवाई की गयी है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी के यह अधिकारी कारोबारियों से जबरिया वसूली कर रहे हैं। इस मामले में शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी की गयी थी। ओपी चौधरी ने इस शिकायत को दिल्ली मुख्यालय भेजा और जांच कर कार्यवाही की अनुशंसा की थी। केंद्र ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की गई। जिसके बाद जांच में सेंट्रल जीएसटी के छत्तीसगढ़ में पदस्थ सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Previous articleNIA raids: नक्सल कनेक्शन की सूचना  पर कांकेर में NIA के 4 जगह छापे, पत्रकार के घर भी दबिश
Next articleTirupati Prasad controversy: तिरुपति प्रसाद विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 30 सितंबर को सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here