• महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तैयारियां देखीं
सूरजपुर। Celebration of world old persons day: 1 अक्टूबर को स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में संभाग स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी।
Celebration of world old persons day: जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंप गए हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल , मुरली मनोहर सोनी , संदीप अग्रवाल छोटू , अजय अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, शिवशंकर साहू, मनी बग्गा , संस्कार अग्रवाल, संदीप जायसवाल , रंजन सोनी तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।