बिलासपुर। cleanliness is service campaign: एनटीपीसी सीपत में गांधी जयंती  पर समारोह का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत वृहत पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया|

Cleanliness is service campaign: टाउनशिप परिसर में आयोजित समारोह में परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय तथा अनिल शंकर शरण , महाप्रबंधक(प्रचालन व अनुरक्षण) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की| इस अवसर पर उपस्थित परियोजना के महाप्रबंधकगण, श्रीमती साधना पाण्डेय, अध्यक्षा तथा श्रीमती नम्रता शरण , उपाध्यक्षा संगवारी महिला समिति तथा अन्य  सदस्य, विभागाध्यक्ष, बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चे, प्रिंसिपल, संविदा श्रमिक तथा सभी सदस्यों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की|

Cleanliness is service campaign: कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में सभी से गांधी जी के आदर्शों पर चलने की अपील की और कहा कि अपने परिवेश को स्वच्छ रखते हुए गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं|

इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाईकर्मियों को संगवारी महिला समिति की ओर से अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय तथा अन्य वरिष्ठ सदस्याओं ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके योगदान की सराहना की|

Cleanliness is service campaign: स्वच्छता ही सेवा के तहत सब्जी मंडी सीपत में वृहत पैमाने पर सफाई की गई| इस कार्य में सब्जी मंडी में आए व्यापारियों तथा दुकानदारों ने भी सब्जी मंडी परिसर की सफाई में  योगदान दिया तथा एनटीपीसी सीपत के प्रयास की सराहना की|

कार्यक्रम में बी आर रथ, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), राजीव सत्यकाम, महाप्रबंधक (एश टेक्नोलाजी), जयप्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन), शलभ निगम , प्रिंसिपल बीबीपीएस यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि , सीआइएसएफ के जवान, एनटीपीसी के कर्मचारीगण, स्थानीय व्यापारीगण एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।

Previous articleGandhi Jayanti: गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर सड़क पर सीएम विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन ने लगाई झाड़ू
Next articleNavratri Mahotsav: सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति का स्वर्ण महोत्सव, भव्य पंडाल में विराजेंगी मातारानी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here