कोण्डागांव। Newborn found under a bridge: कोण्डागांव के बहीगांव गुडरीपारा के पास  देर शाम पुल के नीचे  20 दिनों का नवजात शिशु लावारिश हालत में मिला।  राहगीरों ने देखा और तत्काल बहीगांव अस्पताल पहुँचाया। नवजात पूरी तरह स्वस्थ है।

Newborn found under a bridge: समझा जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर उसे वहां छोड़ गया।  बच्चे के पास दूध पाउडर, डायपर और गर्म कपड़े भी मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे छोड़ते समय उसकी देखभाल का ख्याल छोड़ने  वाले के मन में रहा होगा।

Newborn found under a bridge: बीएमओ डॉ. डीके बिसेन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। बच्चे का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। फिलहाल बेहतर देखभाल के लिए उसे सीएचसी केशकाल भेज दिया गया है।  केशकाल पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई है और बच्चे के माता-पिता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Previous articleHappy birthday: मंत्री के रूप में लक्ष्मी राजवाड़े का पहला जन्मदिन , यादगार बनाने में जुटे कार्यकर्ता 
Next articleMaharashtra elections: महाविकास अघाड़ी ने किया महिलाओं को हर माह 3 हजार, बेरोजगारों को 4 हजार देने का वादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here