रायपुर। Co-operative society employees Salary increased: वेतनवृद्धि समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत सहकारी समितियों के कर्मचारी चार नवंबर से चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। मुख्मयंत्री विष्णुदेव साय ने समितू प्रबंधकों से मुलाकात के बाद कर्मचारियों  के वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। 

Co-operative society employees Salary increased: समिति के कर्मचारी वेतनवृद्धि के साथ धान उठाव में होने वाली तकनीकी खामियों के चलते कर्मचारियों पर एफआईआर पर रोक लगाने सहित तीन मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी।


Co-operative society employees Salary increased: प्रदेश के 2066 समितियों के प्रबंधक वेतन वृद्धि समेत तीन मांगों को लेकर पिछले 4 नवंबर से सभी संभाग मुख्यालय में हड़ताल पर थे। वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद समिति प्रबंधकों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। 6 वर्ष से लंबित कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की मांग को सरकार ने मान लिया है। पंजीयक, सहकारी संस्थाएं ने 25 प्रतिशत वेतनवृद्धि का आदेश 24 घंटे के भीतर पारित कर दिया है। वहीं बाकी दो मांगों के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है।

Previous articleTracing the Tiger: कुदरगढ़ परिक्षेत्र में बाघ की ट्रेसिंग, विचरण क्षेत्र से दूर रहने लोगों से अपील
Next articleMathematics Teachers  Workshop: गणित के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए पढ़ाने के नवीन तरीके पर कार्यशाला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here