• संगठन और सरकार के कामकाज के बारे में जाना
सूरजपुर। Divisional meeting of BJP: भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा संभाग के विधायक व जिलाध्यक्षों की बैठक लेने सूरजपुर पहुंचे। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल व प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने बीते एक साल मे विधानसभा क्षेत्रों मे विधायक के कामकाज की समीक्षा की। आज यहाँ विश्राम भवन मे तीन घंटे से अधिक चली मैराथन बैठक मे सरगुजा संभाग के मंत्री व विधायक के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे।

Divisional meeting of BJP: संभागीय बैठक मे क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने संभाग के विधानसभा क्षेत्रवार विधायक की उनके सक्रियता और हालचाल जाना। उन्होंने क्षेत्र मे चल रहे केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। बैठक मे सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्य की प्रगति की जानकारी दी। संभागीय बैठक में चुनाव के एक साल पूरे होने पर आयोजित की गई थी। ऐसे में साल भर में हुए विकास कार्य व स्थानीय संगठन से बेहतर तालमेल के बारे भी विस्तृत जानकारी ली गई। प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने संगठन महापर्व में विधायक की उनके क्षेत्र मे सहभागिता पर चर्चा की तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों मे संगठन महापर्व मे सदस्यता अभियान व सक्रिय सदस्यता को लेकर सभी विधायकों से अलग-अलग बात की। उन्होंने संगठन चुनाव को लेकर जिलाध्यक्षों से बातचीत करते हुए मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर निर्धारित मापदंड को कड़ाई से पालन कराने कहा।
Divisional meeting of BJP: संभागीय बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार व आयोग जब भी स्थानीय निर्वाचन की तिथि घोषित करे हमें चुनाव मे जाने के लिए संगठन की दृष्टि से सभी आवश्यक तैयारी पूरी करनी चाहिए। संभागीय बैठक मे संभाग संगठन प्रभारी राजा पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण गोमती साय, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ,प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, जशपुर विधायक रायमुनि भगत, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, बलरामपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, एमसीबी जिलाध्यक्ष अनिल केसरवानी, जशपुर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता मौजूद रहे।
कमल के 54 फूलों से स्वागत
Divisional meeting of BJP: प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश दिवस के दिन संभागीय बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता द्वारा पूरे प्रदेश के 54 विधायकों को भारी मतों से जिताने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय का कमल के 54 फूलों का गुच्छ भेंट कर स्वागत वंदन किया और प्रदेश सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर जनादेश दिवस की बधाई दी।

